सरदार पटेल देश की अखंडता हेतु अंतिम क्षण तक किए हैं कार्य : लव सिंह गहलौत,

 

के पी सिंह हाई स्कूल कसेरुआ में मनाया गया सरदार पटेल का जन्मदिन

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 
रानीगंज/प्रतापगढ़।देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री , गृहमंत्री व आधुनिक स्वतंत्र भारत के शिल्पकार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता, अखण्डता के लिए निडरता पूर्वक एक ही बार में 562 रियासतों को खत्म करके भारत देश में मिलाने का कार्य किये और देश की आजादी के लिए कई आंदोलनों का नेतृत्व किये।
उक्त बातें समाज सेवी लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने के पी सिंह हाई स्कूल कसेरुआ चौवनगढ़ में राष्ट्रीय एकता दिवस लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित करके लोगों को संबोधित करते हुए कहा। आगे गहलौत ने कहा कि आज देश के सभी लोगों को देश की एकता अखंडता व आजादी को सुरक्षित रखने के लिए उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है।कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक प्रवीण पटेल व आकाश श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम की अध्यक्षता राम पदारस पटेल और संचालन अध्यापक राम आसरे मिश्र ने किया।इस अवसर पर शिवप्रसाद पटेल, जगनारायण सिंह, रामचंद्र पटेल, देव कुमार पटेल, विनोद गुप्ता, दिनेश सिंह, देवलाल पटेल,पवन पटेल, उषा पटेल, सुमन सिंह आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके अमर रहे के नारे लगाए।