आवारा सांड के हमले से चार घायल ग्रामीणों में आक्रोश

बिदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। आवारा सांड के हमले से चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया है। इन दोनों नारंगपुर क्षेत्र में आवारा सांड ने उपद्र मचा रखा है। जिसके हमले से दुबौली निवासी अतुल यादव उम्र 20 वर्ष नारंगपुर निवासी रामसुख चौरसिया बेला निवासी संजय सिंह व सुरेश चौरसिया निवासी बेला रामपुर घायल हो चुके हैं। अतुल यादव का तो हाथ टूट गया है। ग्रामीण कई बार पकड़ने का प्रयास किया हर बार ग्रामीणों की पकड़ से बच निकलता है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए आवारा सांड से निजात दिलाए जाने की मांग की है।