मशीन ठीक कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों पर टूट कर गिरा फन दो घायल
मशीन ठीक कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों पर टूट कर गिरा फन दो घायल

मशीन ठीक कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों पर टूट कर गिरा फन दो घायल
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। मशीन ठीक करें स्वास्थ्य कर्मियों पर बिजली का पंखा टूट कर गिर गया। जिससे दो लोगों को चोटें आई है।सीएचसी पट्टी में तैनात स्वास्थ्य कर्मी लैब टेक्नीशियन शुभाशीष पांडे इंजीनियर के साथ टू नॉट मशीन ठीक कर रहे थे। सोमवार को दिन में करीबी 11 बजे अचानक बिजली का पंखा टूटकर दोनों इंजीनियर व स्वास्थ्य कर्मी पर गिरा। जिससे दोनों घायल हो गए। घायलों का इलाज सीएससी पट्टी में किया गया। लैब टेक्नीशियन ने बताया पंखे की पाइप जर्जर हो गई थी। जर्जर पाइप के टूट जाने से यह दुर्घटना हुई। दोनों घायलों का इलाज सीएससी पट्टी में होने के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई ।