दो दर्जन बकाएदारों के काटे बिजली कनेक्शन मचा हड़कंप
दो दर्जन बकाएदारों के काटे बिजली कनेक्शन मचा हड़कंप

दो दर्जन बकाएदारों के काटे बिजली कनेक्शन मचा हड़कंप
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी।बिजली विभाग ने दो दर्जन से अधिक बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया। विद्युत विभाग की कार्रवाई से बकाएदारों में हड़कंप मच गया है। रविवार को पट्टी पावर हाउस के एसडीओ एस बी प्रसाद तथा अवर अभियंता जयराज राजपूत टीम के साथ पट्टी नगर के दो दर्जन विद्युत बकायेदारों के कनेक्शन विच्छेदन कर दिया। जिससे बकाएदारों में हड़कंप मच गया है।एसडीओ विद्युत एसबी प्रसाद ने बताया कि उपभोक्ता समय पर बिल नहीं जमा करेंगे तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे।जांच के दौरान प्रदीप कुमार सहित कई विद्युत कर्मी मौजूद रहे।