18 लावारिस वाहन का पुलिस ने किया नीलामी

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। कोतवाली में 18 ऐसे वाहन जो लावारिस पाए गए थे उनका रविवार को 11:00 बजे से नीलामी की गई। यह नीलामी प्रक्रिया नायब तहसीलदार पवन सिंह की मौजूदगी में की गई। बोली लगाने के लिए तीन फॉर्म उपस्थित हुई थी। क्रमशः एक-एक वाहन की बोली की गई। सर्वाधिक बोली लगाने वाले लाइसेंस धारी को दे दिया गया। कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया विधिक प्रक्रिया के तहत उच्च अधिकारियों के आदेश पर यह नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण की गई। सभी वाहन को लाइसेंस धारी कबाड़ियों को बोली के अनुसार सौंप दिया गया है।