धार्मिक कार्यक्रम में सम्मानित किए गए कोतवाल व पत्रकार
धार्मिक कार्यक्रम में सम्मानित किए गए कोतवाल व पत्रकार

धार्मिक कार्यक्रम में सम्मानित किए गए कोतवाल व पत्रकार
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। क्षेत्र के रामपुर खंगाल गांव में स्थित हनुमान मंदिर पर शनिवार की रात सूर्य ग्रहण के पूर्व भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। भजन कीर्तन व सुंदरकांड पाठ के साथ आयोजकों ने पट्टी कोतवाल अर्जुन सिंह ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रंजन त्रिपाठी राकेश तिवारी व विजय पाठक को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कोतवाल ने कहा की वह जनता की हर अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। किसी भी समस्या की सीधे शिकायत उनसे लोग करें हर संभव पीड़ित की मदद की जाएगी। वहीं आयोजक योगेश पांडे व जिला पंचायत सदस्य संजय पाल ने आए हुए लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया।