विवाहिता को पति‌‌ ने मारपीट कर घर से भगाया पुलिस से की शिकायत

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। कोतवाली क्षेत्र के ढिढुई गांव की विवाहिता को पति ने गाली गलौज देते हुए मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया जिसकी शिकायत विवाहिता ने पुलिस से की है।कोतवाली क्षेत्र के ढिढुई गांव निवासिनी जरीना पत्नी इदरीश ने प्रार्थना पत्र देकर आरोपित किया है कि मेरी शादी कई वर्ष पूर्ण हो चुकी है मेरे पति आए दिन गाली गलौज और मारपीट पर उतारू रहते हैं हद तो तब हो गई जब पत्नी को अपने साथ रखने के लिए मना कर दिया । पीड़िता बेघर होकर बिना मकान व भोजन के दूसरे के घर रहने को मजबूर हो गई है इसकी कई बार पंचायत भी हुई लेकिन वह किसी भी स्थिति में अपने घर में रखने को राजी नहीं है पीड़िता ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए हिस्सा दिलाने का तथा जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है ।