मुकदमे में सुलह न करने पर पति-पत्नी की पिटाई

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। पूर्व हुई मारपीट के दर्ज़ मुकदमे में सुलह न करने पर पति-पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया । घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की तहरीर शनिवार को पुलिस को दी गई है। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के धरौली गांव निवासी राम केवल यादव 70 ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोगों ने माह भरपूर परिवार के साथ मारपीट की थी। जिसका मुकदमा थाने पर दर्ज है। आरोप है कि इसी मुकदमे में सुलह करने का विपक्षी लगातार दबाव बना रहे थे। जिसकी शिकायत पीड़िता की बहू सरिता पत्नी सुरेश ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर आईजीआरएस के माध्यम से कर दिया। आरोप है कि इसी शिकायत को लेकर दो दिन पूर्व विपक्षी पुनः उसके बेटे को घर के समीप लाठी डंडा लेकर घेर लिए और बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। बीच बचाव को पहुंची पत्नी सरिता वह वृद्ध राम केवल को भी मारा पीटा। घायल को इलाज के लिए सीएचसी अमरगढ़ ले जाया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां से वृद्ध शनिवार को थाने पहुंचा। आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस मामले की छानबीन में झुकी हुई है। थाना अध्यक्ष संतोष सिंह का कहना है की मारपीट की जानकारी उन्हें थी। तहरीर नहीं मिली थी। शनिवार को तहरीर मिली है उचित कार्रवाई की जाएगी।