जिला जज के पौत्र का बड़े धूमधाम मनाया गया जन्मोत्सव, इस दौरान राधा कृष्ण की नृत्य व झांकियां की गई प्रस्तुति से लोगों का मोह लिया मन, बेलखनाथ के मोलनापुर गांव में आयोजित था कार्यक्रम
जिला जज के पौत्र का बड़े धूमधाम मनाया गया जन्मोत्सव, इस दौरान राधा कृष्ण की नृत्य व झांकियां की गई प्रस्तुति से लोगों का मोह लिया मन, बेलखनाथ के मोलनापुर गांव में आयोजित था कार्यक्रम

जिला जज के पौत्र का बड़े धूमधाम मनाया गया जन्मोत्सव,
इस दौरान राधा कृष्ण की नृत्य व झांकियां की गई प्रस्तुति से लोगों का मोह लिया मन,
बेलखनाथ के मोलनापुर गांव में आयोजित था कार्यक्रम
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़।मध्य प्रदेश के खरवा जिले में कार्यरत जिला न्यायाधीश गुलाब चंद मिश्र के भतीजे मनीष मिश्र के पुत्र ओजस मिश्र का बड़े धूमधाम से शनिवार को जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मालूम हो कि जनपद के विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र अंतर्गत मोलनापुर गांव निवासी जिला न्यायाधीश गुलाब चंद मिश्र,व बड़े भाई राम चन्द्र मिश्र के पौत्र ओजस मिश्र का जन्मोत्सव बड़े सादकी के साथ सौहार्दपूर्ण मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान संगीतमय भगवान श्री रामचरित मानस के सुन्दरकाण्ड पाठ व सांस्कृतिक नृत्य डांस राधा कृष्ण की मनमोहक झाकियां प्रस्तुत की गई। राधाकृष्ण मनमोहक झांकियां लोगों का मनमोह लिया।इस दौरान राम चन्द्र मिश्र,राम मिश्रा ,हाई कोर्ट प्रयागराज के मीडिऐशन जज प्रदीप सिंह, पत्रकार रंजन तिवारी, पत्रकार रबीन्द्र मिश्र, पत्रकार राकेश तिवारी, पत्रकार पप्पू पाठक, विवेक मिश्र,अधिवक्ता सुरेश चंद्र शुक्ल,अभय शुक्ल, सोनू पंडित, अतुल राजन,विमल, विनय, आदर्श, पिंटू अमित सहित क्षेत्र के सैकड़ों सम्भ्रांत व युवा मौजूद रहे।