भरत से गले मिले रघुराई, सबकी आंखें भर आई,

पुष्प वर्षा और जय श्री राम के उद्घोष के साथ मिले चारों भाई,

जामताली मे बाइस बरसो बाद दूसरी बार हुआ ऐतिहासिक भरत मिलाप सकुशल संपन्न,

प्रधान प्रमोद दुबे मेला कमेटी के लोगों ने जनता जनार्दन के प्रति जताया आभार,

प्रतापगढ़।रावण का वध कर चौदह बरसों के वनवास के बाद पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या पहुंचे प्रभु श्री राम ने जब भरत को गले से लगाया तो नयनाभिराम दृश्य देखकर सभी की आंखों से आंसू छलक उठे और जय श्री राम का जयकारा लगने लगे। जामताली बाजार में मेला कमेटी द्वारा 22 वर्षों बाद दूसरी बार ऐतिहासिक भरत मिलाप का भव्य आयोजन किया गया। रानीगंज तहसील क्षेत्र के जामताली बाजार में मेला कमेटी द्वारा दो दिवसीय दशहरा मेला और बुधवार की रात भव्य ऐतिहासिक भरत मिलाप का भव्य आयोजन किया गया।भरत मिलाप में रामदल, भरत दल,हनुमान दल, लव कुश दल,परशुराम दल सहित पांच दल शामिल हुए। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झांकियां प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया। और शंकर पार्वती, राधा कृष्ण, शिव तांडव,मां काली की मनमोहक झांकी देख कर लोग दंग रह गए। मेला कमेटी द्वारा सभी झांकियों को प्रदर्शन करने का भरपूर अवसर दिया गया। जब भगवान श्री राम अनुज भरत को गले लगाया तो मौजूद समूचा जनसमुदाय रो पड़ा। इस घड़ी में लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। प्रधान प्रमोद दुबे, और मेला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा भगवान की आरती उतारी गई। और कार्यक्रम में डीजे लाइट साउंड झांकी और दल के लोगों मेला कमेटी के पदाधिकारी कार्यकर्ता समाज सेवियों बुद्धिजीवियों को पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, सहयोगियों, कलाकारों को सम्मानित किया गया। भरत मिलाप में शांति व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस बल के जवान रात भर गस्त करते रहे। और जामताली का ऐतिहासिक भरत मिलाप सकुशल संपन्न हुआ। प्रधान प्रमोद दुबे और मेला कमेटी के अध्यक्ष दिलीप मोदनवाल ने आए हुए लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधान प्रमोद दुबे,रामानंद ओझा, मेला कमेटी के अध्यक्ष दिलीप मोदनवाल, पूर्व प्रधान राकेश दत्त मिश्र, प्रधान कमलेश दुबे ,राहुल त्रिपाठी, राधा कृष्ण मिश्र, महेश मिश्र, दिनेश दुबे, के के तिवारी, विवेक दुबे, मुन्ना दुबे, अवनीश सिंह, लल्लू मिश्र, अंपाली मिश्र, अमर सिंह, करमचंद,शिवम सत्यम, मनोज,दीक्षित पदाधिकारी, कार्यकर्ता, व्यापारियों, दुकानदारों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, क्षेत्रीय जनों का व्यवस्था में सराहनीय सहयोग रहा।

 

रिपोर्ट, ज्ञान सिंह पी आई न्यूज़  प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश