व्यापारियों ने किया जिला अध्यक्ष रोहित जायसवाल पत्रकार का जोरदार स्वागत

बिदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी नगर में व्यापारियों द्वारा रायपुर रोड पर आयोजित कार्यक्रम में पत्रकार विकास परिषद जिला अध्यक्ष रोहित जायसवाल पत्रकार का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सभासद एसोसिएसन एवं प्रतापगढ़ सदस्य जिला योजना सीमित रामचरित्र वर्मा ने बखान करते हुए कहा कि रोहित जायसवाल पत्रकार जी बिना किसी भेदभाव के पत्रकारिता करते हैं हर खबर को निष्पक्ष लिखते हैं। कार्यक्रम में व्यापारी राम बहादुर पाल,रामचंद्र जायसवाल उर्फ पप्पू, नयीम भाई, पत्रकार अंकित वर्मा, राहुल वर्मा, पुनीत सिंह, हारिकेश वर्मा, धनी राम सोनी, राजन उमरवैश्य, शिवम पाल, बृजेश उमरवैश्य, पवन पाल, आर्यन उमरवैश्य, अजय जायसवाल, पंकज चौरसिया,लल्ला वर्मा,राहुल पाल ,पाड़े जी,राजन उमरवैश्य, शिवम पाल, प्रीतम वर्मा, बृजेश उमरवैश्य,पवन पाल,आर्यन उमरवैश्य,अजय जायसवाल आदि व्यापारियों ने माल्यार्पण और मिठाई खिलाकर देर सारी बधाइयां दी।जिलाध्यक्ष रोहित जायसवाल पत्रकार ने कहा कि पत्रकारों के हित एवं संगठन मजबूती के लिए सबको साथ लेकर उद्देश्यों के अनुरूप काम करेंगे। वहीं सभी पत्रकारों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर संगठन को नये आयाम देंगे।