समाजसेवी की फेसबुक आईडी हैक मांगे जा रहे पैसे

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। समाजसेवी की फेसबुक आईडी हैक करके हैकर उनके मित्रों से पैसे मांग रहे हैं। मामला कोतवाली क्षेत्र के उडैयाडीह गांव से संबंधित है।गांव निवासी दुर्गेश मिश्रा एक समाजसेवी व्यक्ति है। उनके फेसबुक पर करीब 5000 फॉलोअर्स हैं। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके फेसबुक आईडी को हैक कर लिया है और उसपर अश्लील फोटो व रील डाल रहा है। साथ में उनके फेसबुक मित्रों से पैसे की भी मांग की जा रही है। उन्हें मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। पीड़ित ने पट्टी थाने में अज्ञात के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।