सड़क के किनारे अमृत पड़ा मिला युवक पुलिस ने शव का पंचनामा कर भेजा पोस्टमार्टम

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। सड़क के किनारे अमृत अवस्था में एक युवक पाया गया । पुलीस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना मझौली गांव के समीप की है । पट्टी क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी श्यामलाल विंद उम्र 38 वर्ष मंगलवार की रात 10 बजे के आसपास बधवा बाजार से घर के लिए पैदल ही निकला था। मझौली गांव के समीप सड़क के किनारे सुबह उसकी शव पाया गया। जहां उसका शव मिला था। उसके आसपास वह उल्टियां किया हुआ था। मुंह में झाग लगा हुआ था। शौव को देखने से ऐसा लग रहा था कि मौत जहर से हुई है। सुबह लोग टहलने के लिए सड़क पर आए तो सड़क के किनारे अमृत पड़े युवक को देखकर घटना की जानकारी ग्राम प्रधान को दी गई। पड़ोसी गांव का होने के कारण ग्राम प्रधान ने उसे पहचान लिया और परिजनों को सूचना दी। मृतक का भाई रविंद्र मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी पट्टी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पट्टी पुलिस के साथ पृथ्वीगंज चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है कोतवाल अर्जुन सिंह का कहना है कि सड़क के किनारे मिले शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। मृतक श्यामलाल बिंद उम्र 38 वर्ष को चार बेटियां और एक बेटा है। हैं। बड़ी बेटी सविता की शादी हो चुकी है। जबकि पूजा कुसुम काजल की शादी होना अभी बाकी है। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो पत्नी रामदेवी इकलौते बेटे विशाल के साथ बेटियां शव से लिपटकर विलख पड़े। आवास पर संवेदना जताने वालों का ताता लगा रहा।