संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की हुई मौत, पट्टी कोतवाली क्षेत्र दाउदपुर गांव का मामला
संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की हुई मौत, पट्टी कोतवाली क्षेत्र दाउदपुर गांव का मामला

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की हुई मौत, पट्टी कोतवाली क्षेत्र दाउदपुर गांव का मामला
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। गंभीर हालत में युवती को सीएचसी लाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मामला आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रघईपुर गांव से संबंधित है। गांव की एक 19 वर्ष युवती को गंभीर हालत में बुधवार की शाम 5 बजे के आसपास सीएचसी पट्टी लाया गया। मृत घोषित करने के बाद परिजन युवती के शव को घर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। सीएचसी अधिक्षक ने इसकी जानकारी तत्काल पट्टी थाना प्रभारी को दे दी। सूचना मिलते ही पट्टी पुलिस सीएससी पहुंच गई तो पता चला कि यह मामला आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र से संबंधित है जिसकी जानकारी डेल्टा के माध्यम से आसपुर देवसर पुलिस को दी गई है। राम प्यारे की पुत्री सरिता उम्र लगभग 19 वर्ष को परिजन पट्टी सीएचसी लेकर आए। जहां पर इलाज के उपरांत डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। सीएससी अधीक्षक ने बताया कि युवती के गले में निशान है। समाचार लिखे जाने तक देवसरा पुलिस सीएचसी पार्टी नहीं पहुंची थी।