नगर पंचायत पट्टी में बहुप्रतीक्षित पट्टी पृथ्वीगंज संपर्क मार्ग निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

 प्रतापगढ़।पट्टी पृथ्वीगंज संपर्क मार्ग जिले का सबसे जर्जर मार्ग था उक्त मार्ग से व्यापारियों एवं आने वाले नागरिकों को आए दिन चोटिल होना पड़ता था, तथा व्यापारियों की दुकानों में रखे हुए सामान धूल धूसरित हो जाया करते थे आवागमन से संबंधित ऐसी गंभीर समस्या को पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह जी ने निजात दिलाते हुए पट्टी चौक से रायपुर तक सीसी रोड स्वीकृत कराकर तथा आज नगर पंचायत पट्टी के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जायसवाल के कर कमलों द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ भूमि पूजन कर सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ करवाया व्यापारियों ने हर्षित मन से पूर्व मंत्री माननीय मोती सिंह जी की भूरि भूरि प्रशंसा की | पूजन कार्यक्रम मे रामचरित्र वर्मा सदस्य जिला योजना समिति, सभासद संतोष पुष्पाकर, राम सजीवन सोनी,गौरव श्रीवास्तव, रजनीश मौर्य, मोहम्मद कैफ, पूर्व सभासद रमेश चंद्र सोनी,शिवकुमार पाण्डेय,मोहम्मद मंसूर, पूर्व अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल, रमेश चंद्र खंडेलवाल, विनय जायसवाल, श्याम शंकर दुबे, रामू जायसवाल,राम गरीब मौर्य,रामलाल जायसवाल पाले, सहित सैकड़ो की संख्या में व्यापारी एवं नागरिक उपस्थित रहे |