जामताली में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का सीओ रानीगंज ने किया निरीक्षण , सीओ और थानाध्यक्ष ने मातहतोंतों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश , विसर्जन स्थल सई नदी रामघाट पर सुरक्षा के मद्देनजर तैनात रहेगी पुलिस
जामताली में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का सीओ रानीगंज ने किया निरीक्षण , सीओ और थानाध्यक्ष ने मातहतोंतों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश , विसर्जन स्थल सई नदी रामघाट पर सुरक्षा के मद्देनजर तैनात रहेगी पुलिस

जामताली में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का सीओ रानीगंज ने किया निरीक्षण ,
सीओ और थानाध्यक्ष ने मातहतोंतों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश ,
विसर्जन स्थल सई नदी रामघाट पर सुरक्षा के मद्देनजर तैनात रहेगी पुलिस
प्रतापगढ़।जामताली में दशहरा के पावन पर पर दुर्गा प्रतिमाओं को कृत्रिम तालाब में विसर्जन कराए जाने को लेकर सीओ रानीगंज कृत्रिम तालाब और रास्ता का निरीक्षण किया और मूर्ति विसर्जन के दौरान सई नदी में कोई घटना न हो इसके लिए मौके पर पुलिस बल तैनात करने मूर्ति विसर्जन पर पैनी नजर रखने के लिए मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। रानीगंज तहसील क्षेत्र के कमलेश्वर नाथ धाम रामघाट जामताली मे सई नदी के पावन तट पर कृत्रिम तालाब में मां दुर्गा की प्रतिमा को दशहरा के पावन पर पर भव्य विसर्जन किया जाएगा। मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर सी ओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने रविवार को स्थल का निरीक्षण किया। और दुर्गा प्रतिमाओं को विधिवत विसर्जन कराने का निर्देश दिया। इस दौरान सई नदी में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया। और पुलिस कर्मियों को सुबह से शाम तक सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मातहतों को पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष रानीगंज आदित्य सिंह, चौकी प्रभारी जामताली अवनीश सिंह, जामताली प्रधान प्रमोद दुबे, मेला कमेटी अध्यक्ष दिलीप मोदनवाल, महेश मिश्र, पप्पू सरोज, ललित कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल पुलिस के जवान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट, ज्ञान सिंह पी आई न्यूज़ प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश