शराबियों के आतंक से ग्रामीण परेशान प्रधान ने की शिकायत

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। कस्बे के कुंदनपुर चौरसिया बस्ती के पास प्राथमिक विद्यालय पर शराबियों का जमघट इकट्ठा होता है। जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रधान को दी सूचना मिलते ही मौके पर गए और इसकी शिकायत पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।कोतवाली क्षेत्र के कुंदनपुर गांव के रहने वाले सुरेश शुक्ल प्रधान ने रविवार की शाम प्रार्थना पत्र देकर शराबियों के खिलाफ कार्रवाई करने कि मांग किया है। ग्राम प्रधान ने बताया कि शाम होते ही चौरसिया बस्ती के पास प्राथमिक विद्यालय पर शराबियों का जमघट लग जाता है। जिससे आसपास रहने वाले ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया है कि उधर से महिलाएं अगर गुजरती है तो शराबियों द्वारा अभद्र टिप्पणी भी की जाती है। ग्राम प्रधान में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।