जज ने परिजनों संग मां वाराही धाम में कुंवारी कन्याओं को कराया भोजन व किए वृक्षारोपण

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी।शारदीय नवरात्रि पर्व पर आदि शक्ति मां वाराही के चरणों का आशीर्वाद लेने पहुंचे रविवार को परिजनों संग एडीजे राकेश पाण्डेय ।मालूम हो कि जनपद के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आदि शक्ति पीठ मा वाराही धाम ( आयु रक्षणी ) के नाम से पौराणिक सुप्रसिद्ध भव्य आकर्षित करने वाला चौहरजन धाम मंदिर स्थित है। यहां पर दूर दराज से लोग साल के दोनों नवरात्रों पर पूजा पाठ व दर्शन करने श्रद्धालुओं जन आते हैं मन्दिर परिसर में भक्तों का नवदिन तक जनसैलाब उमड़ा रहता है। इसी क्रम में अष्टमी तिथि को ऐडीजे राकेश पाण्डेय पत्नी,व बच्चों संघ मां के मन्दिर प्रांगण में पूजन पाठ व दर्शन कर कुंवारी कन्याओं को भोजन करा के मां के चरणों का आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही पर्यावरण को व स्वच्छ भारत मिशन बनाने हेतु मन्दिर परिसर में परिजनों संघ पौधारोपण किए। इस दौरान प्रतिभा पांडे, अंकित पांडे आलोक पाण्डेय, रोहित पांडे ,अभिनव पांडे रानीगंज थाने के एस आई प्रेम शंकर पाण्डेय अजय तिवारी, गुलजार सिंह मौजूद रहे।