दबंगो के डर से से समाधान दिवस पर पहुंचे बुजुर्ग ने सुनाई आप बीती

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी।जमीन कब्जे के मामले में दबंगों द्वारा जबरन की कब्जा किए जाने की शिकायत लेकर समाधान दिवस पर पहुंचे बुजुर्ग ने अपनी आपबीती सुनाई तो लोगों की आंखें नम हो गई बुजुर्ग ने बताया कि आरोपी पुलिस से रिटायर्ड है परिवार के साथ वह रौब गांठ कर वह उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है पट्टी तहसील क्षेत्र के इलाही गांव के रहने वाले सत्यनारायण पुत्र गौरी शंकर शनिवार को समाधान दिवस पट्टी पहुंचे उन्होंने शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके पड़ोसी दबंगई के बल पर उनकी भूमिहारी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं । पुलिस से रिटायर आरोपी बंदूक की नली का धौश दिखाकर जान से मारने की धमकी देता है। थक हारकर पीड़ित शनिवार को पट्टी तहसील में आयोजित समाधान दिवस पर पहुंचकर अपने आप बीती सुनाई और न्याय की गुहार लगाई है।