हावड़ा स्टेशन की तर्ज पर बना मां दुर्गा पंडाल बना आकर्षण का केंद्र

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

 पट्टी। कस्बे में विगत 23 वर्षों से अनवरत श्री श्री नवदुर्गा पूजा समिति मेला गेट पट्टी द्वारा सजाया जा रहा दुर्गा पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है। विगत वर्षों में जहां अक्षरधाम, लाल किला, लक्ष्मण झूला समेत तरह-तरह के पंडाल सजाए गए जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे तो वही इस वर्ष भी कस्बे के मेला ग्राउंड मोहल्ले में सजाया गया दुर्गा पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है बता दे कि यह दुर्गा पंडाल इस वर्ष हावड़ा स्टेशन की तर्ज पर सजाया गया है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। सुबह शाम यहां पर सैकडों लोेगों एकत्रित होकर मां अम्बे का पूजन अर्चन कर रहे है। यहां पर पुरोहित श्यामशंकर दूबे, राजू मोदनवाल, संतोष मिश्रा, मोनू सोनी, राजू जायसवाल, दुर्गा प्रसाद, संजय सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।