राशन ना देने के विरोध में कोटेदार ने पीटा
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी।राशन न देने के विरोध करने पर युवक को कोटेदार ने लाठी डंडों से जमकर पीटा इससे नाराज ग्रामीण कोटेदार के खिलाफ पट्टी कोतवाली थाना पहुंचे। कोटेदार के खिलाफ तहरीर दी।पट्टी थाना क्षेत्र के डेईडीय धौरहरा ग्राम के कोटेदार ने घर पर राशन वितरण कर रहा था। राशन लेने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा थी। आरोप है कि कार्ड धारक मोहनलाल गौतम पहुंचा तो कोटेदार ने राशन देने से मना कर दिया। मोहनलाल ने जब राशन नहीं पाया तो उसने ग्राम प्रधान के घर पर जाकर प्रधान को बताया और अपने ना राशन देने की बात को बता ही रहा था तभी अचानक कोटेदार प्रधान के घर पर पहुंचकर लाठी डंडों से मोहनलाल गौतम को सर फोड़ दिया और कार्ड धारक को गाली गलौज देते हुए धमकी भी दी। इस मामले में मोहनलाल पट्टी कोतवाली पहुंचकर कोटेदार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.