सड़क दुर्घटना में अधेड़ घायल हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज रेफर

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी।रानीगंज थाना क्षेत्र के अड़ार गांव निवासी वेद प्रकाश पांडेय 45 वर्ष शुक्रवार की दोपहर बाइक से जामताली से पट्टी की तरफ जा रहा था। अभी वह रानीगंज पट्टी रोड पर पूरेधना गांव के जंगल के पास पहुंचा था कि अचानक उसकी बाइक नीलगाय से टकरा गई। जिससे वह बाइक सहित सड़क पर पलट गया। जिससे उसके सर और शरीर में गंभीर चोटे आई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर एंबुलेंस से उसे सीएचसी पट्टी में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने उसे मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया। जहां पर अधेड़ की हालत गंभीर बताई जाती है।