राशन बांट रहे कोटेदार की मामूली बात पर पिटाई

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। राशन बांट रहे कोटेदार को मामूली बात पर गांव के लोगों ने पीट दिया जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित थाने पहुंचा है कोतवाली क्षेत्र के दुबौली सुखऊ गांव निवासी अशोक कुमार यादव गांव का कोटेदार है। उसका आरोप है कि दिन में 1:00 बजे वह ग्रामीणों को राशन बांट रहा था इस दौरान गांव के कुछ लोग आए और लाइन तोड़कर उसे जबरन राशन लेने का प्रयास किया उसने विरोध किया तो आप है कि इसकी लत घुसे वह लाठी डंडे से पिटाई कर दी गई। घायल कोटेदार ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।