ब्लैकमेल करके पांच विश्वा जमीन कर लिया बैनामा शिकायत एसपी से
ब्लैकमेल करके पांच विश्वा जमीन कर लिया बैनामा शिकायत एसपी से

ब्लैकमेल करके पांच विश्वा जमीन कर लिया बैनामा शिकायत एसपी से
बिदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर एक युवक से पांच विश्वा जमीन का बैनामा करा लिया गया और भी जमीन का बैनामा कराने की तैयारी कर रहे थे जिसकी जानकारी पर वह युवक भाग निकला युवक ने सपा को प्रार्थना पत्र देखकर न्याय की गुहार लगाई है।कोतवाली क्षेत्र के अमित सराई साहब खान गांव निवासी राजेश कुमार शर्मा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही एक व्यक्ति के पास उसके कुछ आपत्तिजनक फोटो थी जिसे वायरल करने की धमकी देकर पांच विश्व करीब 25 लख रुपए कीमत की जमीन का बैनामा महज 8 लख रुपए में कर दिया गया 10 विश्वास जमीन और बैनामा कराने की बात की गई कागजात भी तैयार किया गया उसे दिन सरवर फेल होने के कारण बैनामा नहीं हो सका। जिसके बाद वह वहां से भाग निकला और तब से वह फरारी काट रहा है पीड़ित ने एसपी प्रतापगढ़ को मामले की लिखित शिकायत देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।