खस्ताहाल सड़क की नही हो रही मरम्मत,ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी।पूरे दलपत शाह गांव के मुख्य मार्ग पर कीचड़ और जलभराव से ग्रामीणों में आक्रोश है । कई बार कीचड़ में फिसलकर राहगीर घायल हो चुके हैं।गुरुवार को पुरेदलपत शाह गांव के लोगों ने विभागी अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए आक्रोश जाहिर किया। इस मार्ग का कई वर्षो से मरम्मत नहीं कराई गई है। सड़के उखड़ी पड़ी है। बाजार के नजदीक राहगीरों को कीचड़ व गंदगी से गुजरना पड़ रहा है। इससे संक्रामक बीमारियां फैल सकती है। कीचड़ और फिसलन से अक्सर लोग हादसे का शिकार होते है। ग्रामीणों ने कई बार सड़क निर्माण किए जाने की मांग उठाई पर सुनवाई नही हुई। ग्रामीणों ने बताया सड़क उखड़ने के बाद से जलभराव हो जाता है। यह संपर्क मार्ग अमरगढ़ बाजार तक गया हुआ है।अमरगढ़ बाजार से नारंगपुर जाने के लिए दर्जनों गांव के सैकड़ों की संख्या में राहगीर इसी सड़क से प्रतिदिन आना जाना होता हैं। प्रदर्शन करने वालों में अमर बहादुर सिंह पूर्व प्रधान पूरे दलपत शाह,दिनेश कुमार पाण्डेय,राज बहादुर वर्मा,सीता राम यादव,दया राम गौतम,राय साहब सिंह,पवन कुमार वर्मा,पिंटू जायसवाल,पंकज,महावीर पांडेय आदि शामिल रहे।