आवारा सांड के हमले से वृद्ध घायल प्रयागराज रेफर

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले वृद्ध पर आवारा सांड ने हमला बोल दिया। घायल को इलाज के लिए सीएचसी पट्टी लाया गया। गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां भी स्थिति नियंत्रण में न होने के चलते चिकित्सकों ने प्रयागराज में रेफर कर दिया है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के भानेपुर गांव निवासी तुलसीराम मिश्र उम्र लगभग 72 वर्ष बुधवार को सुबह करीब 7 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले हुए थे। इस दौरान सड़क पर घूम रहे एक आवारा सांड ने उन पर हमला बोल दिया। सांड के हमले से वृद्ध के हाथ पैर में गंभीर चोट होने के कारण इलाज के लिए उनके पुत्र मनीष मिश्रा ग्रामीणों के सहयोग से सीएचसी पट्टी ले गए । प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल और जिला अस्पताल से भी उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हाल ही में वह 15 दिन की तीर्थ यात्रा से लौटे थे। चिकित्सकों की राय से प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक करते थे। सुबह मॉर्निंग वॉक को निकले तो दुर्घटना के शिकार हो गए।