• पट्टी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को भेजा जेल

बिदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में पकड़े गए तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके सूचना दी है कि थाने पर दर्ज दुराचार के मुकदमे में कृष्ण कुमार यादव उर्फ पंकज निवासी थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर को एस आई सुधांशु सिंह कांस्टेबल लालजी व संजय भारद्वाज के साथ भरोख़न नहर पुलिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही एक दिन पूर्व पुलिस ने कलियना पुर नहर पुलिया से डीसीएम पर लदी 350 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़े गए दो अभियुक्त रमेश राणा निवासी समनाभार थाना धमौर जनपद सुल्तानपुर वा अभिषेक सिंह निवासी बधुआकला जनपद सुलतानपुर को आबकारी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में पुलिस ने जेल भेज दिया है।