कुएं में फिसल कर गिरा अधेड़ हुई मौत पुलिस ने शव का पंचनामा कर भेजा पोस्टमार्टम को
कुएं में फिसल कर गिरा अधेड़ हुई मौत पुलिस ने शव का पंचनामा कर भेजा पोस्टमार्टम को

कुएं में फिसल कर गिरा अधेड़ हुई मौत पुलिस ने शव का पंचनामा कर भेजा पोस्टमार्टम को
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी ।आसपुर देवसरा गांव के राज कपूर यादव पुत्र मुरली यादव उम्र 45 वर्ष घर के सामने बनें कूए पर किसी काम से गया हुआ था। अचानक पैर फिसल जाने से वह कुएं में गिर गया। घटना शाम 5:00 बजे के आसपास की है। सूचना पर एसओ संतोष कुमार सिंह मय फोर्स सहित मौके पर पहुंच गए। काफी प्रयास के बाद भी जब शव निकालने में कामयाबी नहीं मिली तो उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी पट्टी फायर कर्मियों को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंचकर कूए में जाल डालकर ढाई घंटे बाद बॉडी को कुएं से बाहर निकालने में कामयाबी पाई। बाहर निकालते ही परिजन शव से लिपटकर रोने बिलखने लगे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
कुएं में गिरने की खबर सुनते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए
पिता की मौत से चार बच्चे हुए अनाथ
आसपुर देवसरा। राज कपूर यादव की पत्नी गिरीशा देवी की मृत्यु 1 वर्ष पहले हो चुकी है। बडी बेटी नीतू 24 शुभम 20 , नेहा 18 शिवम 16 वर्ष की रो रो कर बुरा हाल है