आबादी की जमीन पर जल जीवन मिशन की बोरिंग का विरोध कर रहे ग्रामीण एसडीम का किया घेराव

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी।आबादी की जमीन पर जल जीवन मिशन की बोरिंग का ग्रामीण जमकर विरोध कर रहे हैं ग्रामीणों ने गांव में जहां विरोध प्रदर्शन किया वहीं दोपहर में एसडीएम पट्टी का घेराव करते हुए सरकारी भूमि पर बोरिंग कराने की मांग की है। पट्टी तहसील क्षेत्र के आसपुर देवसरा थाना अंतर्गत लखनूडीह गांव में जल जीवन मिशन की बोरिंग होना है।ग्राम प्रधान द्वारा आबादी की भूमि को चिन्हित कर सम्बन्धित विभाग को दिया है जिस भूमि पर यह बोरिंग होने का प्रस्ताव किया गया है उस भूमि पर गुप्ता बस्ती और शर्मा बस्ती के 12 लोगो का 8-8 फीट कब्जा चला आ रहा है गांव के शादी ब्याह व अन्य कार्यक्रम इस जमीन पर होते आ रहा है वही गुप्ता बस्ती,शर्मा बस्ती और निषाद बस्ती का एक मात्र आने-जाने का रास्ता भी यही है ग्रामीणों का कहना है की यदि यहां बोरिंग हो गई तो बहुत सारी समस्याएं ग्रामीणों के सामने खड़ी होगी। जिसका विरोध ग्रामीण कर रहे हैं। इस भूमि पर गांव के कई लोगों का अधिकार है सब लोग अपने-अपने हिस्से पर कब्जा भी हैं। सोमवार को ग्रामीणों ने गांव में जहां विरोध प्रदर्शन किया वहीं दोपहर बाद पट्टी तहसील जाकर एसडीएम का घेराव करते हुए किसी सरकारी जमीन में जल जीवन मिशन विभाग की बोरिंग कराई जाने की मांग की है घेराव करने में वंदना सिंह,बबीता शर्मा,सावित्री शर्मा,सावित्री गुप्ता,निशा गुप्ता,सुनीता गुप्ता,रीता गुप्ता,शोभावती यादव,शशि शर्मा समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।