तेज आवाज में बजा डीजे तो होगी सख्त कार्रवाई, कोतवाल अर्जुन सिंह
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में क्षेत्र के डीजे संचालकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कोतवाल अर्जुन सिंह ने नवरात्रि एवं विजयादशमी पर्व को लेकर क्षेत्र के डीजे संचालकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बताया कि अगर कहीं पर भी तेज आवाज में वाइब्रेशन गाने बजाए जाएंगे तो डीजे संचालक पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि खुशी का पर्व शांति एवं कुशलता पूर्वक मनाएं तेज आवाज में गाने बजाने से जहां अन्य लोगों तक एक-दूसरे की आवाज सुनाई नहीं देती तो वहीं कई लोग जो कमजोर दिल के होते हैं उन्हें भी तरह-तरह की समस्या होती है। ऐसे में निर्धारित मानक के अनुसार ही डीजे बजाएं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.