दुर्गा प्रतिमा लेकर लौट रहे अधेड़ के ऊपर जानलेवा हमला
दुर्गा प्रतिमा लेकर लौट रहे अधेड़ के ऊपर जानलेवा हमला

दुर्गा प्रतिमा लेकर लौट रहे अधेड़ के ऊपर जानलेवा हमला
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। दुर्गा पूजा स्थापित करने के लिए प्रतिमा लेकर जैसे ही अधेड़ गांव पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे पड़ोस गांव के रहने वाले लोगों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला बोल दिए। जिससे वह घायल हो गया।कोतवाली इलाके के दोनई गांव के रहने वाले भोला सिंह पुत्र हरी प्रसाद सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि शनिवार की देर रात 10:00 बजे के आसपास वह दुर्गा प्रतिमा लेकर गांव के करीब पहुंचा था कि इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे पड़ोस गांव के लोगों ने उसके ऊपर लाठी डंडा कुल्हाड़ी से हमला बोल दिए। जिससे उसके सर में गंभीर चोटे आई लोगों के बीच बचाव से मामला शांत हुआ पीड़ित रविवार को कोतवाली आया और प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। मामले में कोतवाल अर्जुन सिंह का कहना है कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच करा कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।