मनरेगा से कार्य कराकर राज्य वित्त से हुआ भुगतान शोसल ऑडिट टीम ने किया खुलासा

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी।सरकार के तमाम योजनाएं ग्राम वासियों तक पहुंचने का लक्ष्य है लेकिन सरकार के सारे प्रयासों पर प्रधान द्वारा किया जा रहा बर्बाद क्योंकि प्रधान केवल अपनी रोटी और अपना भला करने में मस्त है इसी प्रकरण में आज। देखा गयाबाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के ग्राम सभा उड़ाईयाडीह पुरवा जजनीपुर में कुछ दूर तक इंटरलॉकिंग का कार्य ग्राम प्रधान अरुण सोनी द्वारा कराया गया है जिसका उपयोग एकदम घटिया समान प्रधान द्वारा किया गया है कार्य जमीनी स्तर पर तो नहीं बल्कि सब हवा हवाई है पैसा का तो भुगतान हुआ लेकिन किसी प्रकार का कोई कार्य जमीनी स्तर पर नहीं दिखाई देता है आज सोशल ऑडिट करने आए जिला समन्वय सोशल ऑडिट डॉक्टर असिस्त्या कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर प्रधान एवं ग्राम विकाश अधिकारी द्वारा कोई कागजात नहीं मिला और ना ही ग्राम विकास अधिकारी मौजूद मिले इसीलिए हम लोग खाली हाथ वापस जा रहे हैं यहां कोई ऑडिट नहीं हो पाया ग्राम वासियों ने कहा कि यहां के प्रधान केवल मनरेगा से कार्य कर कर भुगतान कर लेना ही इनका लक्ष्य रहता है और किसी प्रकार का जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं दिखता है बस कागज में ही अपना कार्य पूरा कर लेते हैं इस मौक़े पर ग्राम सभा के सुनील मिश्र, पवन कुमार,के के मिश्र, दुर्गेश कुमार, राजीव कुमार, पंकज, प्रेम शंकर, मोहित, एवं टीम के सदस्य मौजूद रहे।