आबादी की भूमि विवाद को लेकर पड़ोसियों ने दी जान से मार देने की धमकी

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। आबादी की भूमि के विवाद के चलते पड़ोसियों ने जान से मार देने की धमकी दी है। मामले में पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।कोतवाली क्षेत्र के शोभवा गांव के रहने वाले विनोद पांडे ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी आबादी की भूमि पर पड़ोसी कब्जा करना चाहते हैं जिसका विरोध करने पर रविवार की सुबह 8:00 बजे के आसपास उक्त पड़ोसियों ने लाठी डंडे लेकर उसे मारने पीटने के लिए दौड़ा लिए। पीड़ित ने घर में भाग कर अपनी जान बचाई। मामले में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।