मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले सामाजिक उत्थान हेतु एकजुट हुआ मनिहार समाज
मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले सामाजिक उत्थान हेतु एकजुट हुआ मनिहार समाज

मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले सामाजिक उत्थान हेतु एकजुट हुआ मनिहार समाज
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़।श्रेयांस मैरेज हॉल चिलबिला प्रतापगढ़ में मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में एक विशाल मनिहार सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में मनिहार समाज के लोग इकठ्ठा होकर समाज के उत्थान हेतु कार्य कर रहे मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट को समर्थन दिया।इस कार्यक्रम में प्रतापगढ़ जिले के अलावा अन्य जिलों से भी मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के राष्ट्रीय, प्रदेश, एवं मंडल ज़िले के पदाधिकारियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। ज़िला अध्यक्ष प्रतापगढ़ डॉ सूफ़ी मुश्ताक अहमद के अध्यक्षता एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद शफीक मनिहार के देखरेख में हुए इस कार्यक्रम में आई टी आई कालेज,सी बी एस ई बोर्ड स्कूल, लाईब्रेरी, बच्चों के रहने का हास्टल मनिहार समाज के बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए समाज में शिक्षा की अलख जलाने के लिए लखनऊ में एक वर्ष के अंदर दो एकड़ से पांच एकड़ तक जमीन लेने का प्रस्ताव रखा गया।इस प्रस्ताव पर इस विशाल कार्यक्रम में लगभग दस लाख रूपये का सहयोग मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट को लोगों ने दिया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष जब्बार अहमद ने प्रतापगढ़ के मनिहार समाज से निवेदन करते हुए कहा कि आप सब हमारे ऊपर विश्वास बनाकर रखें हमारी पूरी टीम समाज के उत्थान के लिए हर संभव कोशिश करेंगी।इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी अकबर अली, महफूजुर्रहमान मनिहार राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय सलाहकार प्रो डॉ मुराद अली, प्रदेश उपाध्यक्ष हाफिज रियाज़ अहमद, प्रदेश महासचिव शकील मनिहार, ज़िला सचिव शाहिद अली, ज़िला महासचिव अमीन सिद्दीकी, ज़िला मीडिया प्रभारी सद्दाम हुसैन, ज़िला प्रचारक अकबर अली, तहसील अध्यक्ष लालगंज, मौलाना शाबान नूरी, तहसील अध्यक्ष पट्टी, शकील अहमद, तहसील अध्यक्ष सदर, अयाज़ अहमद, तहसील अध्यक्ष रानीगंज, तैय्यब अली, तहसील अध्यक्ष कुंडा मोहम्मद असलम, ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मणपुर,इसरार अहमद, ब्लाक अध्यक्ष लालगंज, मुश्ताक अहमद, ब्लाक अध्यक्ष सड़वा चंद्रिका, ब्लाक अध्यक्ष गौरा लियाकत अली, समीम अहमद,मुख्तार अहमद, डॉ असद, मोहम्मद ईशा, अब्दुल कुद्दूस, कासिम अली, इज़हार अहमद एवं सभी तहसील एवं ब्लाक के पदाधिकारी मौजूद रहें।