पुरानी रंजिश के चलते युवक को लाठी डंडों से पीटा, तहरीर
पुरानी रंजिश के चलते युवक को लाठी डंडों से पीटा, तहरीर

पुरानी रंजिश के चलते युवक को लाठी डंडों से पीटा, तहरीर
![]()
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों में युवक को लाठी-डंडे से पीट दिया जिससे वह घायल हो गया, पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव के रहने वाले जगदीश कुमार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि शुक्रवार की शाम वह अपने घर जा रहा था इसी बीच पड़ोसी उसे लाठी डंडों से पीटाने लगे आसपास के लोगों के बीच बचाव से किसी तरह उसकी जान बची। पीड़ित ने मामले में पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सरसतपुर गांव की रहने वाली एक छात्रा ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि शनिवार की सुबह 10 बजे के आसपास वह विद्यालय के लिए जा रही थी इसी बीच पड़ोसी उसे रोककर फर्जी मुकदमे में फंसा देने के साथ उसकी कांपी किताब फाड़ डालें। जिसकी आपबीती पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनों को बताई तो परिजन छात्रा को लेकर कोतवाली आए और मामले में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।