भैंस बांधने के विवाद में देवर ने भाभी को पीटा

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। भैंस बांधने के विवाद को लेकर देवर ने भाभी को लाठी डंडों व लात-घूंसों से पीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों के बीच बचाव करने पर किसी तरह पीड़ित विवाहिता की जान बची।कोतवाली इलाके औराइन(जाल्हेपुर) गांव की रहने वाली निशा देवी पत्नी मूलचंद ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि शनिवार की सुबह 6 बजे के आसपास वह अपनी भैंस को बांध रही थी। इसी बीच उसका देवर मना करने लगा और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडों से पीटने लगा। शोर-शराबे पर आसपास के लोग मौके पर आए और बीच बचाव किया। पीड़ित विवाहिता मामले की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची और देवर के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में कोतवाल अर्जुन सिंह का कहना है कि प्रार्थना पत्र मिला है, घायल महिला व बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, जांच कर कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।