युवक द्वारा युवती को पीटने पर पहुंची पुलिस दोनों को ले गई कोतवाली

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी।पंकज यादव पुत्र ओमप्रकाश गांव निवासी चंदा का पूरा धारीपुर सुजानगंज जौनपुर ट्रक ड्राइवर है।वह बनारस से आशा तंबाकू लादकर सूरत जा रहा था ।जिसकी शुक्रवार को ट्रक बेलसंडी के पास ट्रक खड् में पलट गई थी। बताते हैं कि शनिवार को रानीगंज पट्टी मार्ग पर पूरे निहाली गांव के पास पहुंचा और गाड़ी पर पट्टी की एक युवती को मारने पीटने लगा और गाड़ी को कच्चा रास्ते पर उतार दिया ।जहां पर ट्रक फंस गई। युवती के हल्ला गुहार पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई किशोरी का आरोप है। कि वह उसे काफी दिनों से फेसबुक, इंस्टाग्राम पर और फोन करके काफी परेशान कर रहा था। जिसे आज वह उसे पकड़ने के लिए वहां आई थी। और सूचना पर पहुंची 112 पुलिस व पट्टी पुलिस दोनों को अपने साथ थाने लेकर चली गई। फिलहाल मामला जो भी हो उडै़याडीह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह मामला शाम 4:30 बजे का है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।