तंबाकू से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी
तंबाकू से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी

तंबाकू से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रानीगंज मुख्य मार्ग पर बेलसंडी गांव के समीप सुबह 7 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में चालक को मामूली चोटें आई जिनका स्थानीय चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया। बता दें कि पट्टी तहसील क्षेत्र के भांटपट्टी गांव के रहने वाले विजय शंकर यादव ट्रक चालक है। वह बनारस शहर से आशा ज्योति सुर्ती अपने वाहन पर लेकर गुजरात प्रांत के सूरत शहर पहुंचाने जा रहा था इस दौरान अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। सुबह का समय होने के चलते सड़क पर आवागमन कम था जिसके चलते एक बड़ी घटना होते-होते टल गई।