केयरटेकर महिला को दबंग दे रहा जान से मारने की धमकी , सामुदायिक शौचालय की सफाई करने जाने पर दबंग देता है गाली , दबंग जबरन जाति सूचक शब्द का कर रहा प्रयोग , पीड़ित केयरटेकर महिला ने दबंग के खिलाफ दी कोतवाली में तहरीर, पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सूड़ेमऊ गांव का मामला
केयरटेकर महिला को दबंग दे रहा जान से मारने की धमकी , सामुदायिक शौचालय की सफाई करने जाने पर दबंग देता है गाली , दबंग जबरन जाति सूचक शब्द का कर रहा प्रयोग , पीड़ित केयरटेकर महिला ने दबंग के खिलाफ दी कोतवाली में तहरीर, पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सूड़ेमऊ गांव का मामला

केयरटेकर महिला को दबंग दे रहा जान से मारने की धमकी ,
सामुदायिक शौचालय की सफाई करने जाने पर दबंग देता है गाली ,
दबंग जबरन जाति सूचक शब्द का कर रहा प्रयोग ,
पीड़ित केयरटेकर महिला ने दबंग के खिलाफ दी कोतवाली में तहरीर,
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सूड़ेमऊ गांव का मामला
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी।दबंग व्यक्ति द्वारा केयरटेकर महिला को मारने पीटने की धमकी के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया जा रहा है। और बोलने पर गालियां देता है। और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। हैरान परेशान महिला ने पट्टी कोतवाली में दबंग के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सूड़ेमऊ गांव निवासिनी राजकुमारी सरोज पत्नी राम जीत सरोज सूड़ेमऊ सामुदायिक शौचालय में केयरटेकर के पद पर नियुक्त है। उन्होंने थाना प्रभारी पट्टी को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोपित किया है कि जब वह सामुदायिक शौचालय के साफ-सफाई करने के लिए जाती है तो गांव के ही रामकरन प्रजापति सूत लालता प्रजापति दबंग किस्म का व्यक्ति है। उसे देखकर वह भद्दी भद्दी गालियां और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करता है। और आए दिन प्रताड़ित करता रहता है। और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। दबंग से हैरान परेशान केयरटेकर महिला ने थाना प्रभारी पट्टी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर दबंग के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने और जान माल की सुरक्षा की मांग की है।