मिशन शक्ति “चतुर्थ चरण” अभियान का हुआ शुभारंभ

 

कस्बे में निकाली गई जागरूकता रैली

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। कस्बे में “मिशन शक्ति-चतुर्थ चरण” अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु “महिला-सशक्तिकरण रैली” निकाली गई। यह रैली कोतवाली परिसर से निकाली गई जो सिविल लाइन से होते हुए ढ़कवा मोड़, बाईपास रोड, हनुमान मंदिर से मेन रोड होते हुए मेन चौक से कोतवाली पहुंची जहां समापन किया गया।इस दौरान क्षेत्राधिकारी पट्टी दिलीप सिंह, कोतवाल अर्जुन सिंह, उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह, विजय कुमार, सन्तोष मिश्रा, लक्ष्मी नारायण सिंह, सूबेदार राय, कन्हैयालाल, संतोष पासवान, हेड कांस्टेबल यज्ञ नारायण, धनंजय सिंह के साथ महिला आरक्षी कीर्ति शुक्ला, प्रतिभा निषाद, रेशमा यादव, वंदना, किरण, रिंकी सोनकर, अंजू यादव, निशु शर्मा इस मौजूद रही इस दौरान महिला आरक्षी प्रेमशिला ने रैली का प्रतिनिधित्व किया।