श्री भुइयां बाबा जी का तृतीय विशाल मेला व जागरण बड़े धूमधाम से हुआ सम्पन्न

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

राजधानी लखनऊ ।के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित सिसेंडी मजरा के रानी सुभद्रा खेड़ा (नया खेड़ा) गांव में दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को श्री भुइयां बाबा जी का तृतीय विशाल मेला व जागरण का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया, जिसमें दिन में विशाल मेला व रात्रि में विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन प्रबंधक चंद्रशेखर आजाद (आजाद डीजे) व दीपक विमल (पत्रकार) एवं समस्त सम्मानित ग्रामवासियों के सौजन्य से किया गया था जिसमें समस्त ग्रामवासी व क्षेत्र वासियों ने दिन में मेले का आनंद उठाने के साथ- साथ रात्रि में मां भगवती के जागरण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया, साथ ही माता रानी के जयकारों से पूरा प्रांगण झूम उठा था, इस जागरण में मां जागरण परिवार और सांवरिया झांकी ग्रुप की तरफ से सुंदर-सुंदर झांकियों ने सभी भक्तों का मन मोह लिया, और साथ ही मधुर संगीत व गायक कलाकारों में रोली यादव, संजीव बावरे, आर के विद्यार्थी विनोद विज्ञानी व सूरज भारती ने अपने सुंदर-सुंदर गीतों से भक्तों को मस्ती के साथ खूब नचाया और भक्त भी मां भगवती के दरबार में जमकर नाचे और माता रानी के जयकारे लगाए और साथ ही रात्रि जागरण मे माता रानी के जयकारों से पूरा मेला प्रांगण गूंज रहा थाइस जागरण मे मुख्य अतिथि रहे मोहनलालगंज पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर जी व जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज जी, हमारे मार्गदर्शक दादा नागेश्वर द्विवेदी जी, अमर उजाला पत्रकार ललित दीक्षित जी, पत्रकार अभिलाष दीक्षित जी, शिक्षामित्र अध्यक्ष प्रदीप सिंह जी, ग्राम मस्तीपुर प्रधान सूर्यकुमार द्विवेदी जी, कोटेदार प्रतिनिधि व मीडिया प्रभारी महेश गशुक्ला जी, अरविंद विमल जी व जागरण में आए सभी अतिथियों का मेला कमेटी की तरफ से माल्या अर्पण करके स्वागत किया गया और इसके साथ ही कोटेदार प्रतिनिधि व मीडिया प्रभारी महेश शुक्ला जी के द्वारा समस्त मेला कमेटी के सदस्यों को अंग वस्त्र पहनाकर सबका मनोबल बढ़ाया जिसके लिए मेला कमेटी बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता है।