विवाहिता को पति ने पीट कर भगाया दी गई तहरीर

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। एक विवाहिता को उसके पति ने ही मारपीट कर बच्चे के साथ घर से भगा दिया। पीड़िता ने थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है। कोतवाली क्षेत्र के बेलसंडी गांव की रहने वाली सुनीता देवी का आरोप है कि उसका पति अजय कुमार दूसरी शादी कर लिया है। शादी के बाद से उसे लगातार प्रताड़ित करता चला रहा है। गुरुवार को दोपहर बाद उसके पति ने मारा पीटा और मासूम बच्चों के साथ घर से भगा दिया।महिला कोतवाली पहुंची पति के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।