अधिवक्ता को आइजीआरएस मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस से की गई शिकायत

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी अधिवक्ता को आइजीआरएस मांगना पड़ा भारी। गांव के एक तालाब के मामले में आईजी आरएस मांगा था।उसी से खुन्नस खाए गांव के एक व्यक्ति ने  मोबाइल पर जान से मार देने की धमकी दी।अधिवक्ता देर शाम कोतवाली आए उक्त युवक खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कोंहराव गांव के रहने वाले संजय कुमार वर्मा ने प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसके गांव में तालाब का पट्टा हुआ है।उसी से संबंधित मामले में उसने 

आइजीआरएस

सूचना मांगी थी।उसी से खुन्नस खाएं गांव के ही रहने वाले युवक ने उनके मोबाइल पर जान से मार देने की धमकी दी। पीड़ित अधिवक्ता देर शाम कोतवाली आए. आरोपी के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।मामले में कोतवाल अर्जुन सिंह का कहना है कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर कर विधि कार्रवाई की जाएगी।