जेठ ने ससुर से धोखे से कर ली जमीन की वरासत विरोध पर कुनबे की पिटाई
जेठ ने ससुर से धोखे से कर ली जमीन की वरासत विरोध पर कुनबे की पिटाई

जेठ ने ससुर से धोखे से कर ली जमीन की वरासत विरोध पर कुनबे की पिटाई
बिदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। ससुर को दवा के बहाने ले जाकर दो भाईयों ने पूरी संपत्ति अपने नाम वरासत कर ली। जिसके विवाद में बाहर से आए लोगों ने एक भाई के परिवार के साथ मारपीट की । मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अतरौरा गांव निवासी अनार देवी पत्नी राम प्रकाश ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि कुछ दिन पूर्व उनके ससुर केदारनाथ को उनके दो जेठ नंदलाल व रमाशंकर दवा के बहाने घर से लीवा गए और पूरी संपत्ति की वरासत कर ली। जिसका आर्डर भी उक्त दोनों ने अपने पक्ष में कर लिया है। जिसकी रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश को लेकर मंगलवार की रात करीब 9 बजे रमाशंकर की साले अपने 6, 7 अज्ञात साथियों के साथ मोटरसाइकिल से घर आ धमके । आरोप है कि पूरे परिवार को रस्सी से बांधकर जमकर मारा पीटा और उसके पति राम प्रकाश को अपने साथ जबरन उठा ले जा रहे थे। शोर शरावे पर ग्रामीणों को आता देख विपक्षी गालियां देते हुए जान माल की धमकी दी। पीड़ित परिवार की रस्सी से बांधकर पिटाई का वीडियो बना लिया था। जिसे लेकर थाने पहुंचे । मामले की तहरीर पुलिस को देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।