रोडवेज कर्मी की गोली मारकर हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रोडवेज कर्मी की गोली मारकर हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रोडवेज कर्मी की गोली मारकर हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी।आसपुर देवसरा के अकारीपुर गांव में 10 सितंबर रात रिटायर रोडवेज बस चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मंगलवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।आसपुर देवसरा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति दी है कि रिटायर्ड रोडवेज कर्मी श्याम शंकर तिवारी गांव के ही दीपक तिवारी की शादी अपने रिश्तेदारी में कराई थी करीब 10 वर्ष पूर्व उसकी जलने से मौत हो गई थी। इस मामले में रोडवेज कर्मी ने अपने रिश्तेदार के सहयोग से दीपक तिवारी के परिवार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था जिससे पूरे परिवार को जेल जाना पड़ा था। इसी रंजिश को लेकर दीपक ने रिटायर्ड रोडवेज कर्मी की हत्या की साजिश रची। इस मामले में आसपुर दूसरा पुलिस ने शॉर्ट टीम की मदद से मुखबिर खास की सूचना पर घटना में शामिल दिग्विजय सिंह उर्फ भोलू सिंह निवासी गोविंदपुर थाना आसपुर देवसरा को एक आदत तमंचा 315 बर दो जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक को बरामद कर जेल भेज दिया है। शेष अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस व स्वाति जगह-जगह ताबिश दे रही है आसपुर दूसरा थाना अध्यक्ष संतोष सिंह का कहना है कि जल्द अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।