10 अक्टूबर को प्रदेश भर के आउटसोर्सिंग कर्मचारी एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर
10 अक्टूबर को प्रदेश भर के आउटसोर्सिंग कर्मचारी एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर

10 अक्टूबर को प्रदेश भर के आउटसोर्सिंग कर्मचारी एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को लेकर प्रदेश सरकार जहां सजग होकर नई नीति बना रही है वहीं उच्च अधिकारी सरकार की मंशा पर लगातार बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं । पूर्व में महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा सभी जनपदों को महीने के प्रथम सप्ताह में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को मानदेय देने का निर्देश दिया गया। इसके बाद भी आदेशों की अवहेलना के चलते बीते तीन माह का मानदेय लंबित रहता है ।मानदेय के अलावा तमाम प्रकार के शोषण के विरुद्ध आज दिनांक 10 अक्टूबर दिन मंगलवार को कंप्यूटर ऑपरेटर लेखाकार वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षा विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारी एक दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर अपने शोषण के विरुद्ध सांकेतिक विरोध दर्ज कराएंगे । यदि इसके बाद भी सकारात्मक परिणाम नहीं मिलता है तो लखनऊ में सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को इकट्ठा कर बड़ा प्रदर्शन करेंगे। इसी क्रम में पट्टी ब्लॉक संसाधन केन्द्र में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर श्री सरवर अली से वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि पिछले तीन महीने से हम लोगों को मानदेय नहीं मिला है जिससे आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है और सर्विस प्रोवाइडर द्वारा ई0पी0एफ0 के नाम पर पैसा काटा जाता है और धनराशि जमा नहीं की जाती है एवं 10 साल से आज तक मानदेय में कोई भी वृद्धि नहीं हुई है इसलिए प्रदेश संगठन के आह्वाहन पर आज कार्य बहिष्कार हेतु अवकाश लेकर विरोध किया जा रहा है। इस मौके पर ब्लॉक संसाधन केन्द्र में कार्यरत सहायक लेखाकार श्री शिव बहादुर पाल एवं ब्लॉक क्वालिटी कोऑर्डिनेटर श्री विवेक चौधरी भी उक्त कार्य बहिष्कार में आकस्मिक अवकाश लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।