चोरी गए लाखों के गहने घर के समीप झोले में रखे मिले

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। परदेस से मायके आई महिला के नगदी समेत लाखों के गहने और दो मोबाइल चोरी हो गए थे। सोमवार को गहने समेत दो मोबाइल घर के समीप झोले में रखा पाया गया है।आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रोही पट्टी गांव निवासी सोभनाथ मिश्र ने मुक़दमा दर्ज कराया है की उनकी बहन अनारकली बीते 28 सितंबर को परदेश से सीधे उनके घर पहुंची। रात में चोर घर के पीछे से छत के रास्ते घर में घुसकर चोरी की । अनारकली के बैग से मंगलसूत्र एक जोड़ी झुमका, कंगन, सोने की चूड़ियां सोने के पायल सोने की चेन दो अंगूठी कान की बाली दो मोबाइल स्मार्ट मोबाइल सोमवार को घर के पीछे बाथरुम के बगल एक झोले में कोई छोड़ गया था। सोभनाथ मिश्र ने घटना की जानकारी आसपास के लोगों के साथ पुलिस को दी । यह चोरी इलाके में चर्चा का विषय रही कि आखिर कौन ऐसा व्यक्ति है जो सामान चोरी करने के बाद सामान को वापस कर गया।