घर में सो रही मंद बुद्धि किशोरी के साथ गांव के ही युवक ने किया दुष्कर्म मुकदमा दर्ज

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। कधई थाना क्षेत्र के एक गांव की मंदबुद्धि किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को थाने ले गई । कधई थाना क्षेत्र के एक गांव की एक मंदबुद्धि 15 वर्षी किशोरी घर के अंदर सो रही थी। रविवार की रात 10:45 पर गांव का ही एक युवक घर में घुस गया और किशोरी के सारे कपड़े निकाल कर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। इस दौरान मंदबुद्धि किशोरी ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर पिता मौके पर पहुंचा दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर युवक को धर दबोचा। इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को लेकर कधई थाने चली गई। इस संबंध में एडिशनल एसपी विद्यासागर मिश्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी का इलाज जिला मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।