मानसिक संतुलन खराब वृद्ध का तालाब में तैरता मिला शव

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। कोतवाली क्षेत्र के कंसापट्टी गांव निवासी मोहम्मद कयूम पुत्र मिठाई लाल 70वर्ष जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। बीते दो दिन पहले वृद्ध घर से निकल गया था परिजन पट्टी कोतवाली आकर गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार की सुबह मानसिक रूप से वृद्ध का शव गांव के ही तालाब में तैरता हुआ दिखाई दिया। सुबह शौच करने के लिए गांव के लोग बाहर निकले तो देखा तालाब में तैरता हुआ शव दिखाई दे रहा है। गांव वाले एकत्रित हुए और शव को बाहर निकले तो पता चला कि यह शव उसीव्यक्ति का है जो मानसिक रूप से पीड़ित था। सूचना पर परिजन अनन फानन में मौके पर पहुंचे और परिजन शवको कब्जे में लिया। लोगों ने इसकी सूचना पट्टी पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों ने कहा कि मानसिक संतुलन खराब था। इसलिए पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजेंगे और इनका दाह संस्कार हम लोग कर देंगे। पुलिस अपनी सारी प्रक्रियाएं पूर्ण करके शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक के तीन बेटे हैं जो अपने परिवार के पालन पोषण के लिए बाहर रहते हैं।