घर का ताला तोड़कर कीमती आभूषण नगदी उठा ले गए चोर

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी।घर का ताला तोड़कर घर में रखा कीमती आभूषण पांच हजार नगदी उठा ले गए।पीड़िता अपने मायके से घर आई तो घर का ताला टूटा हुआ है।घर के अंदर घुसी तो घर में रखा आभूषण व पांच नगदी गायब है।पट्टी कस्बे के कुम्हिया में बीती रात अपने मायके गई हुई थी सोनी बानो पत्नी अकरम जब मायके से सोमवार को सुबह घर आई तो घर का ताला टूटा हुआ था। और घर में रखा आभूषण और पांच नगदी गायब था इधर-उधर पता लगाई तो पता चला कि पड़ोस का ही व्यक्ति ताला तोड़कर चोरी किया है। वह पट्टी कोतवाली आई और तहरीर देकर पड़ोस के युवक के खिलाफ नामजद पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।